Hanuman Pooja-
Error: Contact form not found.
राम भक्त हनुमान सबसे शक्तिशाली देवताओं में से एक हैं l ऐसा माना जाता है की जो उनकी भक्ति सच्चे मन, विश्वास और श्रद्धा के साथ करता है उन्हें वह अवश्य फल देते हैं l क्युकी वह अपने भक्त की सारी परेशानियों और संकट को दूर करते हैं इसीलिए उन्हें संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है l जो भक्त भगवान के चरणों में अपने जीवन को समर्पित कर देता है और उनके निमित्त होकर चलता है भगवान उसकी नाँव को कभी नहीं डूबने देते हैं l नियमित रूप से रामायण का पाठ करना और भगवान राम और मां सीता द्वारा दर्शाए गए आदर्शो का सम्मान करना और उन्हें अपने जीवन में अपनाने से मनुष्य का जीवन सुंदर और समृद्ध बनता है l
हनुमान चालीसा का पाठ करें
नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन को ताकत मिलती है और इंसान को कैसी भी संकट की घड़ी में कोई भय नही सताता lतुलसीदास जी द्वारा लिखित इस रचना में 40 छंद हैं जिसमें हनुमान जी के जीवन, उनके गुणों और उनकी महानता का वर्णन है
मंगलवार को उनके मंदिर में जाए
मंगलवार का दिन हनुमान जी के दिन के रूप में माना जाता है l इस दिन बहुत से लोग नियमित रूप से उनके मंदिर में जाते हैं l ऐसा माना जाता है की जो लोग मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की उपासना करते हैं और उनके मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं उनसे भगवान प्रसन्न होते हैं l
सात्विक जीवन व शुद्धि अपनाए
जो भक्त मन, वचन और कर्म से साफ होता है, भगवान उससे प्रसन्न होते हैं l सात्विक भोजन ग्रहण करें और अपने विचारों में शुद्धि रखें l किसी का भी दिल ना दुखाए, सभी जीवों से समान प्रेम करें l सदा भगवान की याद में रहे, और निस्वार्थ भावना से सभी के काम आए l