PM Vishwakarma Yojana 2024 Online Apply: मोदी सरकार द्वारा स्किल्स बढ़ाने और प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024। इस योजना के तहत देश के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन व आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। मोदी सरकार की इस स्कीम के तहत 5 फीसदी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जाता है। आइये जानते हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है, इसके लिए कैसे आवेदन करें और क्या क्या लाभ है।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 क्या है? (PM Vishwakarma Yojana 2024 Details)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर, 2023 को विश्वकर्मा जयंती पर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता के रूप में राशि उपलब्ध कराई जाती है। जिसमें सुनार, दर्जी, मूर्तिकार, अस्त्रकार, पत्थर तराशने वाले, मोची, कारीगर, खिलौना, झाड़ू बनाने वाले जैसे 18 क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग पात्र होते हैं।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के लाभ
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के तहत आवेदन करने वाले पात्र लोगों को केंद्र सरकार द्वारा 5% ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। इसके अलावा कारीगरों को पांच दिवसीय या अधिक दिनों के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके तहत 500 रुपये का दैनिक भत्ता भी मिलता है। वहीं, कोई कारीगर योजना के अंतर्गत औजार खरीदता है तो उसे 15000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए पात्रता (PM Vishwakarma Yojana 2024 Eligibility)
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा 18 प्रकार के पारंपरिक कामों से कोई एक काम करने वाले कारीगर को इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा। परिवार में से कोई ही सदस्य इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अलावा केवल वहीं व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसने पांच साल में योजना के तहत कोई लोन नहीं लिया हो।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply online for PM Vishwakarma Yojana 2024)
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ बनाई है। पात्र लोग नजदीकी ई मित्र के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए प्रमुख दस्तावेजों की जरूरत होगी- आधार कार्ड, बैंक विवरण, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड।
PMMVY 2024: मोदी सरकार इन महिलाओं को दे रही 11 हजार रुपये, आप भी उठाएं इस योजना का लाभ