इराक के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई, जिससे 50 लोगों की मौत हो गई. इराकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आग पूर्वी इराक के अल-कुट शहर में लगी है. इसकी वजह से कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. वसित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने ऑफिशियल इराकी न्यूज एजेंसी (आईएनए) को घटना को लेकर पूरी जानकारी दी है.
अल-कुट में पांच दिनों पहले एक हाइपर मॉल खुला था, इसी में आग लगी है. हालांकि अभी तक कारण पता नहीं चल पाया है. आग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है. वीडियो में मॉल पूरी तरह से आग की गिरफ्त में दिख रहा है और भयंकर धुआं भी उठ रहा है. घटना की जानकारी के तुरंत बाद फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी थी.
आग की घटना के बाद कई लोग लापता
रिपोर्ट के मुताबिक आग सबसे पहले पहली ही मंजिल पर लगी और इसके बाद फैल गई. घटना के बाद भारी संख्या में लोग लापता हैं. मौके पर पहुंचा राहत दल लोगों को बाहर निकालने का प्रयास भी कर रहा है. मौजूदा जानकारी के मुताबिक कई शव बुरी स्थिति में अस्पताल पहुंचाए गए हैं. प्रशासन मॉल और बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है.